बेंगलूरु: 'एयरो इंडिया' में गरजेंगे वायुसेना के विमान, शौर्य से गूंजेगा आसमान

शो का आयोजन 10 से 14 फरवरी तक होगा

Photo: IndianAirForce FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एशिया के सबसे बड़े एयरो शो 'एयरो इंडिया' का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी तक बेंगलूरु के वायुसेना स्टेशन, येलहंका में आयोजित किया जाएगा।

'द रनवे टू ए बिलियन आपर्चुनिटीज़' थीम के साथ यह कार्यक्रम विदेशी और भारतीय फर्मों के बीच साझेदारी बनाने और स्वदेशीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए ग्लोबल वैल्यू चेन में नए अवसरों की खोज के लिए मंच उपलब्ध कराएगा।

कार्यक्रम के पहले तीन दिन (10, 11 और 12 फरवरी) व्यावसायिक दिन होंगे, जबकि 13 और 14 फरवरी को सार्वजनिक दिनों के रूप में निर्धारित किया गया है, ताकि लोग शो देख सकें। इस कार्यक्रम में एयरोस्पेस क्षेत्र के सैन्य प्लेटफार्मों की एक बड़ी शृंखला के हवाई प्रदर्शन और स्टेटिक प्रदर्शनियां शामिल हैं।

इसमें उद्घाटन समारोह, रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक, मंथन स्टार्टअप कार्यक्रम, शानदार एयर शो, बड़ा प्रदर्शनी क्षेत्र और एयरोस्पेस कंपनियों का एक व्यापार मेला शामिल हैं।

मित्र देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी की दिशा में बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए, भारत ‘ब्रिज - अंतरराष्ट्रीय रक्षा और वैश्विक जुड़ाव के माध्यम से लचीलेपन का निर्माण’ विषय पर रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

इसमें भू-राजनीतिक स्थितियों और पारस्परिक समृद्धि के मार्ग को समाहित किया जाएगा, जिसे सुरक्षा और विकास के साझा दृष्टिकोण वाले राष्ट्रों के बीच सहयोग के माध्यम से जोड़ा जा सकता है।

इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सचिव स्तर पर कई द्विपक्षीय बैठकों की योजना बनाई गई है। साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाने के लिए नए रास्ते तलाश कर मित्र देशों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

सीईओ की बैठक से विदेशी मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को भारत में विनिर्माण के लिए अनुकूल मंच उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में वैश्विक सीईओ, घरेलू सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सीएमडी और भारत की प्रमुख निजी रक्षा एवं एयरोस्पेस विनिर्माण कंपनियों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भाग लेंगे।

'एयरो इंडिया 2025' में भारतीय स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और उनके द्वारा विकसित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों / उत्पादों की विस्तृत शृंखला को एक विशेष आईडीईएक्स पैवेलियन में प्रदर्शित किया जाएगा।

इसके अलावा डायनैमिक एरोबैटिक प्रदर्शन और लाइव टेक्नोलॉजी प्रदर्शन आधुनिक एयरोस्पेस प्लेटफार्मों और प्रौद्योगिकियों की क्षमता को प्रदर्शित करते हुए गहन अनुभव देंगे। इस आयोजन के तहत विभिन्न महत्त्वपूर्ण विषयों पर कई सेमिनारों की भी योजना बनाई गई है।

बता दें कि 'एयरो इंडिया' ने पहले ही विश्व स्तर पर प्रमुख एयरोस्पेस प्रदर्शनी के रूप में अपनी पहचान बना ली है, जिसके वर्ष 1996 से अब तक बेंगलूरु में 14 सफल आयोजन हो चुके हैं। पिछले संस्करण में सात लाख से ज्यादा आगंतुकों, 98 देशों के गणमान्य लोगों और व्यवसायों, निवेशकों, स्टार्टअप्स और एमएसएमई सहित 809 प्रदर्शकों ने शिरकत की थी।

About The Author: News Desk