संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप-समिति ने पावरग्रिड कार्यालय का निरीक्षण किया

बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष भर्तृहरि महताब ने की

प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया

चेन्नई/दक्षिण भारत। संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप-समिति ने सोमवार को पावरग्रिड चेन्नई कार्यालय का निरीक्षण पुड्डुचेरी में किया। इस अवसर पर समिति ने पावरग्रिड द्वारा किए गए कार्यों को उत्कृष्ट बताते हुए प्रमाण पत्र दिया। साथ ही राजभाषा कार्यान्वयन के लिए जरूरी सुझाव दिए। 

बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष भर्तृहरि महताब ने की। पावरग्रिड की राजभाषा गतिविधियों के संबंध में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। 

बैठक में विद्युत मंत्रालय से मुख्य अभियंता (प्रभारी राजभाषा) धीरज कुमार श्रीवास्तव, सहायक निदेशक (राजभाषा) सुशील कुमार और पावरग्रिड की ओर से कार्यपालक निदेशक (राजभाषा) बिपिन किशोर मुंडू, मुख्य महाप्रबंधक (संपदा प्रबंधन) दक्षिण क्षेत्र-2 जी सीता रामाराव, वरिष्ठ महाप्रबंधक (चेन्नई) जी पॉल स्टीफेंसन और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

About The Author: News Desk