बेंगलूरु: श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव पर आज निकलेगी विशाल निशान यात्रा

श्याम मंदिर में आज बहेगी भजनों की रसधारा

वार्षिकोत्सव खाटू धाम के प्रतापसिंह चौहान के सान्निध्य में मनाया जाएगा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्थानीय श्याम मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में बनरघट्टा रोड स्थित खाटू श्याम मन्दिर का बाहरवाँ वार्षिक उत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। श्याम मंदिर कमेटी व श्याम भक्तों में इस वार्षिकोत्सव को लेकर विशेष उत्साह है। 

वार्षिकोत्सव के मौके पर सुबह 9 बजे से चंद्रप्रकाश रामसिसरिया गौशाला से मंदिर तक पैदल निशान यात्रा का आयोजन किया गया है। श्याम भक्त मंदिर पहुंचकर बाबा को निशान अर्पण करेंगे। निशान यात्रा के बाद दोपहर 3 बजे से मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोलकाता के भजन गायक जयशंकर चौधरी व सौरभ शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे। 

मंदिर के संस्थापक सदस्य रेवंतमल झँवर ने बताया कि इस बार का वार्षिकोत्सव खाटू धाम के प्रतापसिंह चौहान के सान्निध्य में मनाया जाएगा।

वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया, जिसमें जानेमाने सुन्दरकांड वाचक अजय याज्ञनिक ने अपनी विशेष शैली में सुन्दरकांड का पाठ किया तथा भजनों की प्रस्तुति दी। 

इस मौके पर बड़ी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर सुन्दरकांड का वाचन किया।

About The Author: News Desk