दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने की 'जीवन रक्षा योजना' की घोषणा, ये फायदे देने का किया वादा

इस योजना को कांग्रेस ने घोषणापत्र में शामिल करने का फैसला लिया

Photo: IndianNationalCongress FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, काजी निजामुद्दीन और देवेंद्र यादव ने बुधवार को डीपीसीसी कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर काजी निजामुद्दीन ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी दूसरी गारंटी लेकर जनता के बीच आई है। हम जो गारंटी लेकर आए हैं, वह हमारी कांग्रेस की सरकारों में पहले से चल रही है या पहले की सरकारों में लागू हो चुकी है। जनता राहुल गांधी और कांग्रेस पर विश्वास करती है, क्योंकि कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की तरह कभी झूठ नहीं बोलती।

अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने 'जीवन रक्षा योजना' को अपने चुनाव घोषणापत्र में शामिल करने का निर्णय लिया है। जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। हमने राजस्थान में भी ऐसी ही योजना शुरू की, जिसमें प्रदेश के लोगों को 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया। उस योजना की खासियत यह रही कि यह सबके लिए थी, उसमें किसी के लिए कोई बाध्यता नहीं थी।

अशोक गहलोत ने कहा कि 'जीवन रक्षा योजना' राजस्थान की चिरंजीवी योजना की तरह ही काम करेगी। हमने राजस्थान में 'राइट टू हेल्थ' एक्ट बनाया था, जिसमें जनता को अधिकार दिया गया और सभी अस्पतालों में इस एक्ट को लागू किया गया। राजस्थान में यह क्रांतिकारी योजना रही। खुशी है कि जीवन रक्षा योजना लॉन्च करने के लिए मुझे यहां बुलाया गया। यह योजना दिल्ली के लिए एक गेमचेंजर स्कीम होगी और इसकी जानकारी हमें जनता तक पहुंचानी होगी।

अशोक गहलोत ने कहा कि किसी भी परिवार में बीमारी ऐसी चीज होती है, जिसके लिए खर्च करना आपकी मजबूरी हो जाती है। इसलिए अगर सरकार में रहते हुए कांग्रेस राजस्थान के लोगों का इलाज मुफ्त कर सकती है, तो भारत सरकार क्यों नहीं कर सकती है? चिरंजीवी योजना की खासियत यह है कि अगर किसी का कार्ड नहीं है तो अस्पताल प्रशासन जानकारी जुटाकर कलेक्टर से ऑनलाइन अप्रूवल लेगा। अगर कार्ड नहीं बना, रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तब भी मरीज का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। यदि किसी अन्य राज्य का व्यक्ति राजस्थान में दुर्घटना का शिकार हो जाता है, तब भी उसका मुफ्त इलाज होगा।

देवेंद्र यादव ने कहा कि 'जीवन रक्षा योजना' दिल्लीवासियों को उनके जीवन की सुरक्षा का भरोसा देगी। दिल्ली की हवा में जहर है, पानी दूषित है, खाने में मिलावट है। इस कारण दिल्ली को गंभीर बीमारियों ने जकड़ लिया है। जब भी जनता को उसकी जरूरत होती है, तो केंद्र और दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा जाती हैं।

देवेंद्र यादव ने कहा कि हमने 'जीवन रक्षा योजना' को दिल्ली में लागू करने का फैसला किया है, जिसमें सभी प्राइवेट अस्पताल शामिल होंगे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हर साल दिल्ली में डेंगू, डायरिया, हवा में प्रदूषण के चलते तीव्र श्वसन संक्रमण, निमोनिया, टीबी, डायबिटीज, कैंसर, टायफाइड के हजारों-लाखों केस सामने आते हैं। दिल्ली की वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा को लेकर तमाम वादे किए थे, लेकिन कोई काम नहीं किया। इसलिए हम दिल्ली की जनता के लिए यह योजना लेकर आए हैं।

About The Author: News Desk