चेन्नई/दक्षिण भारत। शहर के साहुकारपेट स्थित बादलचंद सायरचंद चोरडिया जैन विद्यालय में पोंगल उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गौ-पूजा से किया गया।
तमिलनाडु का लोकनृत्य और पोंगल पर्व पर छात्र और छात्राओ द्वारा भाषण दिया गया। ग्रामीण पद्धति द्वारा पालकी और बैलगाड़ी मे छात्र-छात्राओ को भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम में रंगोली, पोंगल मेकिंग, फैशन शो आदि प्रतियोगिता में अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस निर्मला और कोकोमेलन- प्री स्कूल के संचालक केएस अशोक रहे।
पत्राचारक अजय कुमार चोरडिया, सचिव सुमेरचंद चोरडिया, समिति के सदस्य, प्रधानाध्यापिका एम मालिनी अदि उपस्थित थे।