मुंबई/दक्षिण भारत। बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यात्री यातायात में साल-दर-साल 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और वर्ष 2024 में यह 40.73 मिलियन हो गया है। यह वृद्धि हवाई यातायात की बढ़ती आवाजाही और नए गंतव्यों के जुड़ने के कारण हुई है। बेंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने यह जानकारी दी है।
बीआईएएल ने कहा कि जनवरी-दिसंबर 2023 में हवाईअड्डे ने 37.2 मिलियन यात्रियों को संभाला।
हवाईअड्डे ने वर्ष 2024 में 496,227 मीट्रिक टन का अपना अब तक का उच्चतम वार्षिक कार्गो टन भार भी दर्ज किया, जो अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।
हवाईअड्डा संचालक ने कहा कि बेंगलूरु हवाईअड्डे ने वर्ष 2024 में 40.73 मिलियन (4.07 करोड़) यात्रियों का स्वागत किया, जबकि वर्ष 2023 में यह संख्या 37.2 मिलियन (3.72 करोड़) रही, जिसमें एक दिन में यात्रियों की सबसे अधिक संख्या 20 अक्टूबर को 1,26,532 दर्ज की गई।
इसके अतिरिक्त, हवाईअड्डे ने 17 अक्टूबर, 2024 को 782 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) का शिखर दर्ज किया, जिसमें प्रतिदिन 723 एटीएम का वार्षिक औसत शामिल है।
बीआईएएल ने कहा कि वर्ष 2024 के दौरान इस सुविधा में यात्री और माल यातायात दोनों में मजबूत वृद्धि देखी गई। यह वृद्धि दैनिक हवाई यातायात आंदोलनों (एटीएम) में उल्लेखनीय वृद्धि और कई नए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों के शुभारंभ से पूरित हुई।
इसमें यह भी कहा गया है कि पहली बार हवाईअड्डे ने एक ही कैलेंडर वर्ष में 40 मिलियन से अधिक यात्रियों की आवाजाही का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे इसका दर्जा वैश्विक स्तर पर 'बड़े हवाईअड्डे' का हो गया है, जो एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (प्रति वर्ष 40 मिलियन से अधिक यात्री) के वर्गीकरण के अनुरूप है।