दिल्ली चुनाव: भाजपा ने 'शीश महल' गाने और पोस्टर के जरिए केजरीवाल पर हमला बोला

दिल्ली भजपा अध्यक्ष ने कहा- 'जो व्यक्ति बदलाव के लिए आया, उसने अपना व्यवहार बदल दिया'

Photo: BJP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा ने पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए शनिवार को 'शीश महल' पर एक गीत और पोस्टर जारी किया।

दिल्ली भजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गाना 'शीश महल आपदा फैलाने वालों का अड्डा' और 'आपदा-ए-आजम' शीर्षक वाला एक पोस्टर जारी किया गया।

सचदेवा ने कहा, 'जो व्यक्ति बदलाव के लिए और दिल्ली की देखभाल के लिए सत्ता में आया, उसने अपना चरित्र और व्यवहार बदल दिया। दिल्ली के लोग विकास की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि केजरीवाल सवाल पूछने पर उन्हें गाली दे रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि जारी किया गया गाना केजरीवाल के 'भ्रष्टाचार' और करदाताओं के पैसे से बने 'शीश महल' की कहानी बयान करता है।

'आप' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास और विमान पर हुए खर्च का हवाला देते हुए भाजपा पर पलटवार किया है।

विधानसभा चुनावों से पहले हाल ही में रोहिणी में आयोजित 'परिवर्तन रैली' में मोदी ने 'शीश महल' को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला था और 'आप' को दिल्ली के लिए 'आपदा' करार देते हुए इसे हटाकर भाजपा को सत्ता में लाने का आह्वान किया था।

'आपदा-ए-आजम' में शाही मुगल पोशाक में केजरीवाल की फोटोशॉप की गई तस्वीर दिखाई गई।

About The Author: News Desk