छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

स्वचालित हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए

Photo: PixaBay

बीजापुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल के जवान शामिल थे।

अधिकारी ने बताया कि रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव, स्वचालित हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। 

इसके साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 नक्सली मारे जा चुके हैं। नारायणपुर-दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तीन दिवसीय नक्सल विरोधी अभियान के दौरान, जो 6 जनवरी को समाप्त हुआ, दो महिलाओं सहित पांच नक्सली मारे गए।

नौ जनवरी को सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे। इससे पहले 3 जनवरी को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था।
    
पिछले वर्ष राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था। इस वर्ष 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया, जिसमें आठ पुलिसकर्मियों और उनके चालक की मौत हो गई थी।  

About The Author: News Desk