राइजिंग स्टार टीम बनी विजयनगर परिषद क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता

प्रतियोगिता के लिए सूरज चिंडालिया को चेयरमैन नियुक्त किया गया

बैट्समैन ऑफ़ दि टूर्नामेंट विजयनगर क्रिकेट क्लब से रजत संचेती रहे

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के विजयनगर परिषद ने अपनी स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संस्था के अध्यक्ष मनोज बैद ने शहर में प्रवासित समस्त थळी तेरापंथी समाज के युवकों व किशोरों को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से सुपर 8 नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया।

स्वामीनारायण गुरुकुल ग्राउंड पर आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए सूरज चिंडालिया को चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सुभाष श्यामसुखा और उत्तम बागरेचा की विजयनगर क्रिकेट क्लब टीम और आलोक बोरड़ की राइजिंग स्टार्स टीम ने फाइनल मे प्रवेश किया और शानदार समापन करते हुए राइजिंग स्टार्स ने ख़िताब जीता।

बैट्समैन ऑफ़ दि टूर्नामेंट विजयनगर क्रिकेट क्लब से रजत संचेती रहे, वहीं बॉलर ऑफ़ दि टूर्नामेंट व पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ दि सीरीज प्रदीप कोठारी को चुना गया। इस आयोजन के साथ ही महिलाओं के लिए भी ग्लैमर्स कप का आयोजन किया गया, जिसमें शिल्पा कोठारी और स्वाति भूतोंड़िया की टीम यंग वारियर्स विजेता रही। संचालन विकास बाँठिया ने किया।

आयोजन के मुख्य प्रायोजक मंगलीदेवी दुधेड़िया एंड संस, ग्राउंड और प्रायोजक गुरूपुनवानी प्रॉपर्टी एवं अन्य सभी प्रायोजक का आभार ज्ञापन अध्यक्ष मनोज बैद ने किया। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया, जिन्होंने पूरी सेवा दी। चेयरमैन सूरज चिंडालिया ने सभी सहयोगी, प्रायोजकों व खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। समापन के मौके पर शाम को बंदगी बैंड ने प्रस्तुति दी।

About The Author: News Desk