बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के महावीर तपोवन में विराजित उपप्रवर्तक नरेशमुनिजी व शालिभद्रमुनिजी के सान्निध्य में उपप्रवर्तिनी डॉ. दर्शनप्रभाजी के 50वें दीक्षा दिवस को एकासना व सामायिक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। 22 फरवरी को एकासना दिवस और 23 फरवरी को सामायिक दिवस मनाने तथा 50वां स्वर्णिम दीक्षा संयम जयंती महामहोत्सव पर्व भव्य रूप से मनाने के उद्देश्य से संतद्वय के निश्रा में महोत्सव समिति का गठन किया गया।
इस महामहोत्सव में शहर में विराजित विभिन्न साधु-साध्वियों को आमंत्रित किया जाएगा तथा महामहोत्सव समिति में बेंगलूरु महासंघ, कर्नाटका जैन कॉन्फ्रेन्स, गुरु ज्येष्ठ पुष्कर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट व बेंगलूरु के सभी उपनगरों के स्थानक भवनों के सहयोग से यह महोत्सव मनाया जाएगा।
इस महामहोत्सव के लिए एक समिति का गठन किया गया, जिसमें बेंगलूरु महासंघ के अध्यक्ष डॉ भीकमचन्द संकलेचा, पारसमल जिनानी बागरेचा, जैन कॉन्फ्रेन्स के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पुखराज मेहता को मुख्य मार्गदर्शक, बाबूलाल रांका, चेतनप्रकाश डूंगरवाल, गणेश बाग के मंत्री सम्पतराज मांडोत को संरक्षक बनाया गया है।
शांतिनगर संघ के पूर्व अध्यक्ष महावीर मुथा को महामहोत्सव समिति का चेयरमैन, मरुधर केसरी सेवा समिति के चेयरमैन उत्तमचन्द रातड़िया को सहचेयरमैन, जैन कॉन्फ्रेन्स कर्नाटक के अध्यक्ष प्रकाश बुरड़ को अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही गुरु ज्येष्ठ पुष्कर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख मार्गदर्शक मीठालाल भंसाली, पन्नालाल कोठारी, माणकचन्द बडेरा, बाबूलाल लुंकड़, मीठालाल मकाना, रतन सिंघी, अनिल कोठारी, ललित कानूंगा, शांतिलाल खिंवसरा, पारसमल सालेचा को उपाध्यक्ष चुना गया।
महामहोत्सव समिति में नेमीचन्द सालेचा को प्रमुख संयोजक, अशोक रांका व महावीरचन्द मेहता को सहसंयोजक, अभयकुमार बांठिया, सुरेन्द्र आंचलिया, नेमीचन्द दलाल, अशोक धोका को मंत्री तथा चेतन रेदासनी, फूलचन्द लुंकड व पुखराज आंचलिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी समिति में अनेक सक्रिय युवाओं को जोड़ा हैं। शहर के विभिन्न स्थानकों के महिला व युवा मंडल को भी समिति में जोड़ा गया है।
23 फरवरी को समारों में प्रभावना के लाभार्थी पंचकेसरी बड़ेरा ज्वेलर्स परिवार है तथा उपप्रवर्तिनी श्री के संयम जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन का लाभ अशोककुमार महेन्द्रकुमार रांका परिवार ने लिया है। कार्यक्रम में मेजबान महावीर तपोवन के प्रमुख बाबूलाल रांका ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन महावीर चन्द मेहता ने किया।