नई दिल्ली/दक्षिण भारत। 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
पार्टी के नेताओं ने बताया कि महिला समर्थकों के साथ केजरीवाल नई दिल्ली क्षेत्र में हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
साल 2013 से नई दिल्ली सीट पर काबिज केजरीवाल इस बार भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के खिलाफ मैदान में हैं।
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को मंजूरी दे दी है।
संघीय एजेंसी ने केजरीवाल को पिछले साल मार्च में गिरफ्तार करने के बाद यहां एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।
अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने हाल में दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल पर धन शोधन निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को आवश्यक मंजूरी दे दी।