Dakshin Bharat Rashtramat

तेजस्विनी ने राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

शॉटपुट स्पर्धा में 12.07 मीटर का थ्रो किया

तेजस्विनी ने राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
राज्य स्तरीय शॉटपुट प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के मिल्लर रोड स्थित सेन्ट मेरी गर्ल्स हाई स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा तेजस्विनी राव ने रांची में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

तेजस्विनी ने अंडर-14 बालिका शॉटपुट स्पर्धा में 12.07 मीटर का प्रभावशाली थ्रो कर प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया। ज्ञातव्य है कि इससे पहले तेजस्विनी ने शिव्वमोगा में आयोजित राज्य स्तरीय शॉटपुट प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था। 

इस जीत के साथ तेजस्विनी ने भारतीय एथलेटिक्स में उभरती प्रतिभाओं के लिए एक मिसाल कायम की है। स्थानीय विजयसंभव फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि राजहंस ने तेजस्विनी की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए फाउंडेशन की ओर से उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture