Dakshin Bharat Rashtramat

वासुपूज्य स्वामी जिनमंदिर पर धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण

17वें वार्षिकोत्सव पर आयोजन

वासुपूज्य स्वामी जिनमंदिर पर धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण
अठारह अभिषेक व सत्तरभेदी पूजा का आयोजन किया

होसपेट/दक्षिण भारत। शहर के एमजे नगर स्थित वासुपूज्य स्वामी जिनमंदिर के 17वें वार्षिकोत्सव पर मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। सबसे पहले लाभार्थी परिवार द्वारा अठारह अभिषेक व सत्तरभेदी पूजा का आयोजन किया। 

लाभार्थी गिरधारीलाल शेराजी पालरेचा परिवार के बाबूलाल, महेन्द्रकुमार, भरतकुमार पालरेचा अपने निवास से शोभायात्रा के साथ नई ध्वजा लेकर मंदिर पहुंचे और अभिजित मुहूर्त में मंदिर के मुख्य शिखर पर पूरे विधि विधान से ध्वजारोहण किया।

गुरु गौतमस्वामी व दादा जिनदत्तसूरीजी शिखर पर कांतिलाल रमेशकुमार जैन परिवार ने व श्रीमद् राजचंद्रजी मंदिर की ध्वजा सज्जन, कुमारपाल जैन परिवार ने चढ़ाई। 

इस मौके पर स्थानीय पार्षद मंजूनाथ सहित जैन समाज के अध्यक्ष केशरीमल बागरेचा, पुखराज चोपड़ा, मगनलाल सोलंकी, महेंद्र धनेशा, चम्पालाल जैन आदि उपस्थित थे।

About The Author: News Desk

News Desk Picture