Dakshin Bharat Rashtramat

सरकार अगले सप्ताह संसद में नया आयकर विधेयक पेश करेगी

बीमा क्षेत्र में एफडीआई को बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया जाएगा

सरकार अगले सप्ताह संसद में नया आयकर विधेयक पेश करेगी
सालाना 12 लाख रु. तक की कमाई पर कोई आयकर नहीं

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार 'पहले विश्वास करें, बाद में जांच करें' की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए अगले सप्ताह एक नया आयकर विधेयक पेश करेगी।

एक अन्य प्रमुख सुधार कदम के तहत मंत्री ने घोषणा की कि बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया जाएगा।

वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने करदाताओं की सुविधा के लिए कई सुधारों को लागू किया है, जिसमें फेसलेस मूल्यांकन भी शामिल है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान घोषणा की कि 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई आयकर नहीं देना होगा। इससे करदाताओं को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि नई आयकर व्यवस्था सरल होगी, जिसमें मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture