नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के अंतिम चरण में पहुंचने के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्रीय बजट से हर औसत परिवार को खुशी मिली है। उन्होंने इसे भारत के इतिहास में सबसे अधिक मध्यम वर्ग अनुकूल बजट बताया।
यहां आरके पुरम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अपना चुनावी नारा 'मोदी की गारंटी' दोहराया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में मध्यम वर्ग के लिए किए गए प्रावधानों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, 'भारत की आजादी के बाद से 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वालों को इतनी बड़ी राहत कभी नहीं मिली। मध्यम वर्ग कह रहा है कि यह भारत के इतिहास में उनके लिए सबसे अनुकूल बजट है।'
5 फरवरी को होने वाले चुनावों से ठीक तीन दिन पहले, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय प्रगति में मध्यम वर्ग के योगदान की सराहना की और कहा कि भाजपा ईमानदार करदाताओं का सम्मान करती है तथा बजट राहत इसका संकेत है।
दिल्ली में 27 साल से सत्ता से बाहर चल रही भाजपा का आम आदमी पार्टी से कड़ा मुकाबला है। पार्टी ने रविवार को 80 रैलियां करने का कार्यक्रम बनाया है।
अभियान की अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों को 'बसंत पंचमी' की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है और दिल्ली के लोगों ने भी भाजपा सरकार चुनने का मन बना लिया है।
उन्होंने अपने एक घंटे के भाषण में कहा, 'बसंत पंचमी से मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया 'बसंत' उतरेगा। इस बार दिल्ली में भाजपा अपनी सरकार बना रही है।'
मोदी ने भीड़ से कहा, 'पूरी दिल्ली कह रही है - अबकी बार', और वहां उपस्थित लोगों ने नारा लगाया, 'मोदी सरकार'।
प्रधानमंत्री ने बाद में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्लीवासी केवल भाजपा पर भरोसा करते हैं क्योंकि वह जो कहती है, करती है। आरके पुरम में उमड़ी भारी भीड़ से यह स्पष्ट है कि दिल्ली में 'कमल' खिलेगा।'