Dakshin Bharat Rashtramat

बलदोटा समूह कोप्पल में लगाएगा विशाल स्टील प्लांट

वैश्विक निवेशक सम्मेलन में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे

बलदोटा समूह कोप्पल में लगाएगा विशाल स्टील प्लांट
स्थानीय लोगों के लिए 15,000 नौकरियां सृजित होंगी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक स्थित बलडोटा समूह एक विशाल स्टील प्लांट लगाएगा। दी गई जानकारी के अनुसार, यह समूह कर्नाटक के कोप्पल तालुका में 10.50 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता वाला एकीकृत स्टील प्लांट लगाने के लिए 54,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।

कंपनी मंगलवार को मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या की मौजूदगी में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी।

यह घोषणा बलडोटा समूह के संयुक्त प्रबंध निदेशक राहुल कुमार एन बलडोटा ने की।

प्लांट कोप्पल में बलडोटा स्टील एंड पावर लिमिटेड (बीएसपीएल) के नाम से स्थापित किया जाएगा।

राहुल कुमार ने बताया कि इस परियोजना से कर्नाटक में स्टील उत्पादन को काफी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बलडोटा को देश की अग्रणी कंपनी बनाना है। यह परियोजना निस्संदेह स्टील उद्योग में कर्नाटक का गौरव बनेगी।

बता दें कि बलडोटा समूह खनिज अन्वेषण, खनन, औद्योगिक गैसों, पेलेट उत्पादन, पवन ऊर्जा, शिपिंग, अपशिष्ट उपचार उत्पादों में अग्रणी है। यह कर्नाटक में लौह अयस्क खदानों का भी संचालन करता है।

खनन क्षेत्र में 70 वर्षों की विरासत के साथ, बलडोटा समूह को केंद्र से लगातार 6 वर्षों तक पांच सितारा रेटिंग पुरस्कार मिल चुके हैं।

कंपनी ने अपनी सीएसआर पहल के तहत 20 लाख पेड़ लगाए हैं और 20 गांवों को गोद लिया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा शिविर, स्वच्छता और महिला सशक्तीकरण में योगदान दिया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture