Dakshin Bharat Rashtramat

'इंडिया गॉट लैटेंट' का एपिसोड ब्लॉक किया गया

रणवीर इलाहाबादिया ने की थी अभद्र टिप्पणी

'इंडिया गॉट लैटेंट' का एपिसोड ब्लॉक किया गया
Photo: @KanchanGupta X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। यूट्यूब पर 'इंडिया गॉट लैटेंट' के एक एपिसोड को सरकार के आदेश के बाद ब्लॉक कर दिया गया है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणियां हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र और विकृत टिप्पणियों वाले 'इंडिया हैज लेटेंट' एपिसोड को भारत सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिया गया है।'

सोमवार को कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में माता-पिता और ... पर उनकी अरुचिकर टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाहाबादिया को हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा।

बीयरबाइसेप्स के नाम से लोकप्रिय यूट्यूबर ने बाद में अपने 'निर्णय में चूक' के लिए माफी मांगी और यह भी कहा कि उन्होंने शो के निर्माताओं से विवादास्पद भाग को हटाने के लिए कहा था।

About The Author: News Desk

News Desk Picture