नई दिल्ली/दक्षिण भारत। टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह अगले पांच वर्षों में कर्नाटक में 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, जिसमें एक क्षमता केंद्र स्थापित करने और उत्पादन का विस्तार करने की योजना है।
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जीआईएम), इन्वेस्ट कर्नाटका 2025 में कंपनी की योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की।
वेणु ने कहा, 'हम एक क्षमता केंद्र की कल्पना करते हैं, जो शीर्ष प्रतिभाओं और महान विचारों को आकर्षित करेगा, तथा जिसमें अगली पीढ़ी की बाइकों का जन्मस्थान बनने के लिए अनुसंधान क्षमता होगी।'
कार्यालय और संबद्ध बुनियादी ढांचा इंजीनियरों, डिजाइनरों, इनोवेटर्स, एआई और एमएल विशेषज्ञों को एक साथ लाएगा, जो तय करेंगे कि आगे क्या करना है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक एक ऐसी जगह है, जहां महान विचार पनपते हैं और कंपनी राज्य में अपने पदचिह्न का विस्तार करने के लिए उत्साहित है।
वेणु ने कहा, 'जैसे-जैसे हम अपने 2030 लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ रहे हैं, आज हमने जो योजना बनाई है, वह व्यक्तिगत और व्यावसायिक गतिशीलता में प्रभावशाली समाधान प्रदान करने में मदद करेगी, तथा नए मानक स्थापित करेगी।'