नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल ने झांसी में 'बॉर्डर' फिल्म की आगामी सीक्वल 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है।
'बॉर्डर' के मूल सितारों में से एक देओल के साथ सेट पर उनके सह-कलाकार वरुण धवन भी थे।
प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज ने मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स पेज पर यह अपडेट साझा किया।
पोस्ट में बताया गया है, 'एक्शन, विरासत और देशभक्ति! सनी देओल झांसी की बीहड़ छावनी में बॉर्डर 2 के सेट पर, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता शिव चनाना, बिनॉय गांधी और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ। 23 जनवरी, 2026 - वीरता और बलिदान की गाथा के लिए तैयार हो जाइए!'
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं।
निर्माताओं के अनुसार, फिल्म अद्वितीय एक्शन, मनोरंजक ड्रामा और भावनात्मक गहराई देने का वादा करती है। यह 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।