बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत की अग्रणी मोबाइल और स्मार्ट गैजेट रिटेल चेन 'संगीता' ने 30 मिनट में एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा शुरू करने की घोषणा की है, जो स्मार्ट गैजेट सेगमेंट के क्विक कॉमर्स में क्रांति लाएगी। यह सेवा सुनिश्चित करेगी कि दक्षिण भारत (केरल को छोड़कर) के ग्राहकों को मात्र 30 मिनट में स्मार्टफोन और गैजेट मिल जाएं।
दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी मामूली टर्नओवर से बढ़कर 3,000 करोड़ रुपए के कारोबार तक पहुंच गई है और वित्त वर्ष 2025-26 तक 1,000 स्टोर तक पहुंचने की राह पर है। बहुत जल्द 30 मिनट में एक्सप्रेस डिलीवरी पूरे भारत में शुरू की जाएगी। केरल, महाराष्ट्र, गोवा और अन्य राज्यों में इसकी उपस्थिति बढ़ेगी।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगीता के प्रबंध निदेशक सुभाष चंद्रा ने कहा, 'कंपनी 47 मिनट में डिलीवरी के साथ स्मार्टफोन की एक्सप्रेस डिलीवरी में अग्रणी रही है। अब हम सिर्फ 30 मिनट में स्मार्ट गैजेट्स की डिलीवरी करके इसे अगले स्तर पर लेकर जा रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'आधुनिक उपभोक्ता गति और विश्वसनीयता को महत्त्व देते हैं। हम एक अद्वितीय शॉपिंग अनुभव देने के लिए ऑफ़लाइन रिटेल और क्विक कॉमर्स के बीच की खाई को पाट रहे हैं। यह पारंपरिक रिटेल विक्रेता से विश्वसनीय टेक्नोलॉजी पार्टनर बनने की हमारी यात्रा में एक बड़ी छलांग है।'