Dakshin Bharat Rashtramat

एक करोड़ महिला एसएचजी सदस्यों को करोड़पति बनाना तेलंगाना सरकार का लक्ष्य: रेवंत रेड्डी

मुख्यमंत्री ने नारायणपेट जिले में कहा ...

एक करोड़ महिला एसएचजी सदस्यों को करोड़पति बनाना तेलंगाना सरकार का लक्ष्य: रेवंत रेड्डी
Photo: revanthofficial FB Page

हैदराबाद/दक्षिण भारत। एक करोड़ महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों को 'करोड़पति' बनाने के अपनी सरकार के लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को एक करोड़ महिलाओं के साथ एक विशाल सार्वजनिक बैठक आयोजित करने और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने की योजना के बारे में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने नारायणपेट जिले में एक पेट्रोल पंप के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, 'जिसका प्रबंधन स्वयं सहायता समूहों के जिला स्तरीय महासंघ द्वारा किया जाएगा।' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की कुल संख्या एक करोड़ तक पहुंचनी चाहिए। वर्तमान में यह संख्या लगभग 67 लाख है।

उन्होंने कहा, 'एक दिन, जब हमें अवसर मिलेगा, हम हैदराबाद में आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर एक करोड़ महिलाओं के साथ अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। अरुणम्मा (भाजपा लोकसभा सदस्य डीके अरुणा) के सहयोग से, हम फिर प्रधानमंत्री को आमंत्रित करेंगे और धन की मांग करेंगे।'

उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को 'देना और लेना' की भावना से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति को चुनाव के समय तक ही सीमित रखना चाहिए। रेड्डी ने यह भी घोषणा की कि सरकार स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रति वर्ष दो उच्च गुणवत्ता वाली साड़ियां वितरित करने की योजना बना रही है।

महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने की पहल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इन समूहों को 1,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य के साथ सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

सरकार ने हैदराबाद के आईटी हब में, जहां प्रमुख आईटी कंपनियां काम करती हैं, एसएचजी सदस्यों को अपने उत्पाद बेचने के लिए स्टॉल लगाने क वास्ते भूमि आवंटित की है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture