Dakshin Bharat Rashtramat

बाबर आजम अपने लिए खेलते हैं, भारत का सामना करने के लिए तैयार नहीं पाकिस्तान: दानिश कनेरिया

चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले पाकिस्तान की तैयारियों पर चिंता जताई

बाबर आजम अपने लिए खेलते हैं, भारत का सामना करने के लिए तैयार नहीं पाकिस्तान: दानिश कनेरिया
Photo: @DanishKaneria61 X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम पर टीम की सफलता पर व्यक्तिगत उपलब्धियों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया और रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले पाकिस्तान की तैयारियों पर चिंता जताई है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, जिन्होंने हाल ही में शुभमन गिल के हाथों अपनी वनडे नंबर 1 रैंकिंग खो दी थी, को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 90 गेंदों पर 64 रनों की धीमी पारी के लिए दोषी ठहराया गया था।

रन गति बढ़ाने में उनकी असमर्थता और महत्त्वपूर्ण 34वें ओवर में आउट होने से पाकिस्तान की 60 रन से हार हुई, जिससे उनका खिताब बचाना खतरे में पड़ गया।

कनेरिया ने पाकिस्तान की संघर्षरत बल्लेबाजी लाइनअप की ओर इशारा करते हुए आजम पर टीम की सफलता की अपेक्षा अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगाया।

कनेरिया ने कहा, 'अगर हम बाबर आजम की बात करें तो वे अपने लिए खेल रहे हैं। जब वे दबाव में होते हैं तो अपने आंकड़े और आईसीसी रैंकिंग बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।'

कनेरिया ने सवाल किया, 'मैंने अर्द्धशतक बनाया है, मैंने यह कर दिखाया है, लेकिन आपकी टीम के लिए मैच जीतने का इरादा कहां है?'

उन्होंने सलमान आगा और खुशदिल शाह को उनकी प्रभावशाली पारियों का श्रेय दिया, जिससे पाकिस्तान को बड़ी हार से बचने में मदद मिली।

About The Author: News Desk

News Desk Picture