बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अग्रणी स्लीप सॉल्यूशन ब्रांड पेप्स इंडस्ट्रीज ने शानदार गद्दों की अपनी लेटेस्ट रेंज जारी की है। इसे खासकर बेंगलूरु में उपभोक्ताओं के लिए वर्ल्ड-क्लास नींद के अनुभव के लिए डिज़ाइन किया गया है।
पेप्स की नई रेंज में चार नई प्रॉडक्ट सीरीज पेप्स कम्फर्ट, पेप्स सुप्रीम और पेप्स रेस्टोनिक मेमोरी फोम लॉन्च की गई हैं, जो बढ़िया आराम, सपोर्ट और ड्यूरैबलिटी देंगी।
इस अवसर पर पेप्स इंडस्ट्रीज के सह-संस्थापक और सीईओ जी शंकर राम ने कहा, 'बेंगलूरु में हमारे नए मैट्रेस कलेक्शन का लॉन्च इनोवेशन और क्वालिटी के प्रति पेप्स की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है। उपभोक्ता बेहतर स्लीप सॉल्यूशंस को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए हमारी लेटेस्ट रेंज उनकी ज़रूरतों को पूरा करेंगी।
उन्होंने कहा, 'अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को इको फ्रेंडली सामग्री के साथ जोड़कर, हम आराम और ड्यूरैबलिटी के लिए नए मानक स्थापित कर रहे हैं। चूंकि नींद के बारे में जागरूकता बढ़ती जा रही है, इसलिए पेप्स को भारतीय उपभोक्ताओं की अनूठी प्राथमिकताओं के अनुरूप विश्व स्तरीय प्रॉडक्ट पेश करने पर गर्व है।'