आईसीडी ने एसआरएम के चांसलर को मानद फैलोशिप से सम्मानित किया

डॉ. पारिवेंधर को उनके असाधारण योगदान के लिए यह सम्मान मिला

उन्होंने कहा, 'हम गरीबों का इलाज ही नहीं करते, बल्कि उन्हें मुस्कुराने का मौका भी देते हैं'

कट्टानकुलथुर/दक्षिण भारत। इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री सेक्शन 6 (भारत, श्रीलंका और नेपाल) ने एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के संस्थापक चांसलर डॉ. टीआर पारिवेंधर को प्रतिष्ठित मानद फैलोशिप प्रदान की है। यह शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान का सम्मान है।

डॉ. पारिवेंधर को आईसीडी की वार्षिक बैठक और दीक्षांत समारोह में उनके असाधारण योगदान के लिए यह सम्मान मिला। मानद फैलोशिप आईसीडी के वैश्विक अध्यक्ष डॉ. इयान एम. डॉयल और आईसीडी सेक्शन 6 की अध्यक्ष डॉ. मीरा वर्मा तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।

अपने स्वीकृति भाषण में डॉ. पारिवेंधर ने दंत चिकित्सा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस सम्मान के लिए आईसीडी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उन्होंने एसआरएम कट्टानकुलथुर डेंटल कॉलेज में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'हम गरीबों का इलाज ही नहीं करते, बल्कि उन्हें मुस्कुराने का मौका भी देते हैं। यह वास्तव में ईश्वर की सेवा है।'

About The Author: News Desk