Dakshin Bharat Rashtramat

विद्या बालन का एआई-जनरेटेड वीडियो वायरल, अभिनेत्री ने प्रशंसकों से की यह अपील

विद्या ने कहा, 'इसके निर्माण या प्रसार में मेरी कोई भागीदारी नहीं है'

विद्या बालन का एआई-जनरेटेड वीडियो वायरल, अभिनेत्री ने प्रशंसकों से की यह अपील
Photo: RealVidyaBalan FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। अभिनेत्री विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे अपने कई अप्रमाणिक 'एआई-जनरेटेड' वीडियो के संबंध में प्रशंसकों को आगाह करते हुए कहा है कि उनके निर्माण या प्रसार में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

'कहानी', 'द डर्टी पिक्चर', 'तुम्हारी सुलु' और 'शेरनी' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं विद्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसी मुद्दे को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें अभिनेत्री का एक फर्जी वीडियो दिखाया गया था।

अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर इस समय कई वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें मैं दिख रही हूं। हालांकि, मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि ये वीडियो एआई द्वारा तैयार किए गए हैं और अप्रमाणिक हैं।'

विद्या बालन ने कहा, 'इसके निर्माण या प्रसार में मेरी कोई भागीदारी नहीं है, न ही मैं किसी भी तरह से इसकी सामग्री का समर्थन करती हूं।'

उन्होंने कहा, 'वीडियो में किए गए किसी भी दावे के लिए मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि यह मेरे विचारों या काम को नहीं दर्शाता है।'

विद्या बालन ने कहा, 'मैं सभी से आग्रह करती हूं कि साझा करने से पहले जानकारी सत्यापित करें और एआई-जनरेटेड भ्रामक सामग्री से सावधान रहें। #फेक अलर्ट, #सजग रहें।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture