बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जीताे साउथ लेडीज विंग की 52 सदस्याओं ने कजाखिस्तान के अल्माटी की यात्रा की तथा पर्यटन के साथ अनेक अनुभव प्राप्त किए। साउथ चेयरपर्सन बबीता रायसाेनी ने सभी का स्वागत किया और कहा कि यह यात्रा केवल मनाेरंजन के लिए नहीं, बल्कि आपसी संबंधाें काे मजबूत करने, व्यक्तिगत विकास काे बढ़ावा देने और एकता के इस भाव काे मनाने का एक अनमाेल अवसर है।
केकेजी लेडीज विंग की संयाेजिका पिंकी जैन ने बताया कि यह यात्रा संगठन की बैठकाें से आगे बढ़कर हमारी सदस्याओं के आपसी संबंधाें काे और मजबूत करेगी।
मुख्य सचिव निधि पालरेचा ने कहा कि यह यात्रा महिलाओं में आत्मविश्वास और स्वतंत्रता की भावना काे प्रेरित करेगी। बेंगलूरु साउथ के चेयरमैन रंजीत साेलंकी ने कहा कि इस प्रकार की पहलाें के माध्यम से हम एक सशक्त समुदाय के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां महिलाएं व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से आगे बढ़ सकें।
केकेजी जाेन चेयरमैन प्रवीण बाफना, केकेजी जाेन मुख्य सचिव दिलीप जैन, केकेजी जाेन की सह संयाेजक कीर्ति संचेती, साउथ के मुख्य सचिव नितिन लुनिया और लेडीज विंग संयाेजक प्रवीन साेफाडिया ने अपनी शुभकामनाएँ दीं।
यात्रा संयाेजक अंगिका बाफना और सह संयाेजक वनीता बच्छावत ने पूरे यात्रा का संयाेजन किया।