Dakshin Bharat Rashtramat

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, जवानों समेत 3 दर्जन लोगों की मौत

हमलावरों ने छावनी की सुरक्षा में सेंध लगाई

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, जवानों समेत 3 दर्जन लोगों की मौत
Photo: ISPR

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बन्नू छावनी पर हुए आतंकवादी हमले में पांच जवानों की मौत हो गई। पाकिस्तानी फौज ने इसकी पुष्टि की है। उसने दावा किया है कि जवाबी कार्रवाई में 16 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है।

मंगलवार शाम को आतंकवादियों ने उच्च सुरक्षा वाले बन्नू छावनी क्षेत्र में दाखिल होने के प्रयास में विस्फोटकों से लदे दो वाहनों को वहां घुसा दिया था।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि जवानों ने घुसपैठियों का सटीक तरीके से मुकाबला किया और चार आत्मघाती हमलावरों सहित सभी 16 आतंकवादियों को मार गिराया। गोलीबारी में पांच जवान भी मारे गए। 

इस बीच, आत्मघाती विस्फोटों के कारण एक मस्जिद और एक आवासीय इमारत को गंभीर क्षति पहुंची और परिधि की दीवार आंशिक रूप से ढह गई, जिससे 13 नागरिकों की जान चली गई, जबकि अन्य 32 घायल हो गए।

आईएसपीआर ने कहा, 'हमलावरों ने छावनी की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की थी। हताशा में हमलावरों ने विस्फोटकों से लदे दो वाहनों को परिधि की दीवार से टकरा दिया।'

आईएसपीआर ने कहा, 'कई आत्मघाती विस्फोटों के कारण परिधि की दीवार आंशिक रूप से ढह गई, जिससे आस-पास के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। दुखद रूप से, एक मस्जिद और पास में स्थित एक नागरिक आवासीय इमारत को भी भारी नुकसान पहुंचा, जिसके कारण 13 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।'

हमले की सरकारी अधिकारियों द्वारा व्यापक रूप से निंदा की गई है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture