हैदराबाद/दक्षिण भारत। हैदराबाद पुलिस ने नकली एचपीसीएल तेल मामले में कार्रवाई की है। उसने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि एचपीसीएल की अधिकृत टीम ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद डीएसपी सुधींद्र के आदेश पर छापेमारी की गई।
अफजलगंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक नागेश की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। उसने नकली एचपीसीएल एन्क्लो तेल आदि जब्त कर लिया।
वहीं, आरोपी जीएच संस पेट्रो प्रोडक्ट्स का वसीम खान (31) है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर नं. 0070/2025 के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त शख्स पर कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 63, और 318 (4) के तहत आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।