Dakshin Bharat Rashtramat

पाकिस्तान में बलोच विद्रोहियों ने फिर किया हमला, 5 सुरक्षाकर्मी ढेर

जवाबी कार्रवाई में आत्मघाती हमलावर सहित चार विद्रोही मारे गए

पाकिस्तान में बलोच विद्रोहियों ने फिर किया हमला, 5 सुरक्षाकर्मी ढेर
Photo: ISPR

क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के अशांत बलोचिस्तान प्रांत में रविवार को संदिग्ध बलोच विद्रोहियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रांत के नोश्की जिले में जवाबी कार्रवाई में आत्मघाती हमलावर सहित चार विद्रोही मारे गए।

स्थानीय पुलिस थाने के प्रमुख जफरुल्लाह सुमालानी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन से नोश्की-दलबंदिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अर्धसैनिक फ्रंटियर कॉर्प (एफसी) के काफिले को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक आत्मघाती हमला था।

सुमालानी ने यह भी कहा कि प्राप्त साक्ष्यों से पता चलता है कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को एफसी काफिले में घुसा दिया था।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी अभियान शुरू किया, जिसमें आत्मघाती हमलावर सहित चार आतंकवादी मारे गए।

यह भी कहा गया कि यह हमला प्रतिबंधित बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों द्वारा किया गया है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मामलों के मंत्री मोहसिन नकवी और बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की और जान—माल के नुकसान पर दु:ख जताया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture