Dakshin Bharat Rashtramat

जियो ने पेश किया विशेष ऑफ़र, जियो हॉटस्टार पर देखें मुफ्त में आईपीएल!

मौजूदा और नए जियो सिम उपयोगकर्ताओं के लिए ऑफर

जियो ने पेश किया विशेष ऑफ़र, जियो हॉटस्टार पर देखें मुफ्त में आईपीएल!
50 दिनों के लिए मुफ़्त जियो फ़ाइबर/एयरफ़ाइबर ट्रायल कनेक्शन

मुंबई/दक्षिण भारत। क्रिकेट प्रेमियों के लिए जियो ने विशेष ऑफ़र पेश किया है। अब 299 रुपए या ज्यादा के प्लान वाला नया जियो सिम कनेक्शन लेने पर या फिर कम से कम 299 रुपए का रिचार्ज कराने पर जियो ग्राहक, जियो हॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल क्रिकेट सीजन का मजा ले सकते हैं।

कंपनी ने बताया कि इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफ़र में ग्राहकों को टीवी/मोबाइल पर 90 दिनों का मुफ़्त जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वह 4के क्वालिटी में होगा। इससे ग्राहक 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट सीजन का मुफ्त में आनंद ले सकेंगे। जियो हॉटस्टार पैक आईपीएल क्रिकेट सीज़न के शुरुआती मैच से 90 दिनों की अवधि के लिए वैध होगा।

यही नहीं, जियो घरों के लिए जियो फाइबर या जियो एयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी देगा। अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ़्त ट्रायल कनेक्शन 50 दिनों तक मुफ्त रहेगा। ग्राहक 4के में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ होम एंटरटेनमेंट का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। जियो फाइबर या जियो एयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन के साथ 800+ टीवी चैनल, 11+ ओटीटी ऐप, अनलिमिटेड वाईफाई भी मिलेगा।

कंपनी ने बताया कि ऑफ़र का फायदा 17 मार्च से 31 मार्च के बीच लिया जा सकता है। ऑफ़र का लाभ पाने के लिए मौजूदा जियो सिम उपयोगकर्ता को कम से कम 299 रुपए वाला रिचार्ज कराना होगा। इसके अलावा, नए जियो सिम ग्राहकों को भी 299 रुपए या उससे ज़्यादा के प्लान वाला नया जियो सिम लेना होगा। जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज करा लिया, वे भी 100 रुपए का ऐड-ऑन पैक लेकर ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture