बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जैन डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी का पत्रकारिता और जनसंचार विभाग 'जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2025' का आयोजन कर रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग ने कहा कि गुरुवार से होने वाला यह फेस्टिवल सिर्फ़ एक शोकेस नहीं, बल्कि नए नज़रिए और फ़िल्म निर्माण का एक मंच है। यहां शॉर्ट फ़िल्मों का जादू देखने को मिलेगा, जो विविध कहानियों को संक्षिप्त लेकिन शक्तिशाली सिनेमाई अनुभव के साथ पेश करेंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रॉड्यूसर एवं मैसूरु विवि सिंडिकेट सदस्य डॉ. टीआर चंद्रशेखर, जैन डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. दिनेश नीलकांत होंगे। वहीं, फिल्म संपादक केम्पाराजू और प्रॉड्यूसर, डायरेक्टर, थिएटर कलाकार एवं लेखक नवीन द्वारकानाथ जज होंगे। अभिनेत्री सुकृता वागले समापन कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत करेंगी।
इस फेस्टिवल में दो श्रेणियों- प्रोफेशनल और स्टूडेंट में इंडस्ट्री के इन विशेषज्ञों द्वारा चुनी गईं शॉर्ट फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग होगी। हर श्रेणी में, दो उत्कृष्ट फिल्मों को विजेता और उपविजेता चुना जाएगा।
कार्यक्रम का स्थान बनशंकरी स्थित सुचित्रा सिनेमा एंड कल्चरल एकेडमी है। समय सुबह 9 बजे से है।