Dakshin Bharat Rashtramat

एसआरएमआईएसटी ने विषयवार क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग में उल्लेखनीय प्रगति की

वैश्विक शैक्षणिक उत्कृष्टता को मजबूत किया

एसआरएमआईएसटी ने विषयवार क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग में उल्लेखनीय प्रगति की
Photo: SRMUniversityOfficial FB Page

चेन्नई/दक्षिण भारत। एसआरएम विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एसआरएमआईएसटी) ने कहा है कि उसने प्रतिष्ठित विषयवार क्यूएस विश्वविद्यालय विश्व रैंकिंग में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे उच्च शिक्षा में वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में उसकी स्थिति और मजबूत हुई है।  

इस साल एसआरएमआईएसटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसने इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में 88 स्थानों की छलांग लगाकर 280वां स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय को 11 विषयों में भी स्थान प्राप्त हुआ है। यह इसके द्वारा विषय मान्यताओं की सबसे अधिक संख्या है। खासकर, गणित को पहली बार शामिल किया गया है, जिसने एसआरएमआईएसटी को 451-500 रैंक बैंड में स्थान दिलाया है, जो इसकी बढ़ती शैक्षणिक गहराई और उत्कृष्टता को दर्शाता है।  

एसआरएमआईएसटी के कुलपति प्रो. सी मुथमिज़चेल्वन ने कहा, 'यह मान्यता हमारे छात्रों, फैकल्टी और कर्मचारियों के अटूट समर्पण का प्रमाण है। इससे हमें अपनी शिक्षण पद्धति, अनुसंधान और सीखने की प्रणालियों को लगातार बेहतर करने के लिए प्रेरणा मिलती है।'

इन रैंकिंग में एसआरएमआईएसटी का लगातार ऊपर उठना शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। क्यूएस द्वारा यह नवीनतम मान्यता एसआरएमआईएसटी के उस प्रयास को दिखाती है, जो प्रगतिशील शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देता है और शैक्षणिक समुदाय व उद्योग, दोनों से वैश्विक पहचान प्राप्त करता है।

क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग, जो क्यूएस क्वाक्वारेली साइमंड्स द्वारा आयोजित की जाती है, विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन प्रमुख मानदंडों के आधार पर करती है। इसमें शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, संकाय-छात्र अनुपात, अनुसंधान प्रभाव और अंतरराष्ट्रीय विविधता शामिल हैं। 

संस्थान शैक्षणिक और प्रोफेशनल उत्कृष्टता की अपनी खोज को बनाए रखने के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, संकाय विकास और छात्र सहायता सेवाओं में निरंतर निवेश करता है। यह उपलब्धि शिक्षा और अनुसंधान में वैश्विक मान्यता की ओर एसआरएमआईएसटी की यात्रा में महत्त्वपूर्ण मुकाम है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture