दंतेवाड़ा/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में सुबह करीब आठ बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव, हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अभियान अभी भी जारी है तथा आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।
20 मार्च को सुरक्षा बलों ने राज्य के बीजापुर और कांकेर जिलों में दो मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों को मार गिराया था।