नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को म्यांमार में सैन्य नेतृत्व वाली सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत वहां आए भीषण भूकंप से हुई तबाही से निपटने में देश के साथ एकजुटता से खड़ा है।
मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'म्यांमार के वरिष्ठ जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बात की। विनाशकारी भूकंप में हुई जान-माल की हानि पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में, भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।'
उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है।'