जोहान्सबर्ग/दक्षिण भारत। दक्षिण अफ्रीका के एक प्रमुख हिंदू संगठन ने देशभर के आठ मंदिरों में हनुमान चालीसा की 60,000 पॉकेट आकार की प्रतियां वितरित की हैं।
गौतेंग प्रांत के विभिन्न क्लबों के बाइकर्स के नेतृत्व में संगठन एसए हिंदूज के सदस्यों ने रविवार को वितरण अभियान चलाया और उन्होंने जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए लगभग दो टन किराने का सामान भी एकत्र किया।
सिगबन ने कहा, 'हमें उन सभी मंदिरों के नेतृत्व और भक्तों को धन्यवाद देना चाहिए, जिन्होंने किराने के सामान के लाभार्थियों के जीवन को इतना बेहतर बनाने में मदद की। आने वाले महीनों में उन्हें गौतेंग और केजेडएन प्रांतों के सभी समुदायों में वितरित किया जाएगा।'
दक्षिण अफ्रीकी हिंदुओं ने पहली बार 24 अगस्त, 2024 को भक्ति उत्सव के दौरान शेरेनो प्रिंटर्स और इलेक्ट्रो ऑनलाइन मीडिया के साथ साझेदारी में एक मिलियन हनुमान चालीसा पहल शुरू की थी।
उनकी योजना साल 2029 तक दस लाख हनुमान चालीसा पुस्तिकाएं वितरित करने की है।
शेरेनो प्रिंटर्स के मालिक निरन सिंह ने कहा, 'हम एक ऐसी परियोजना में भागीदार बनकर गौरवान्वित हैं, जो आध्यात्मिक शिक्षा और प्रसार के प्रति दक्षिण अफ्रीका के हिंदुओं के समर्पण को आगे बढ़ाती है।'
दक्षिण अफ़्रीकी बाइकिंग समुदाय, थ्रॉटल कलेक्टिव के सह-संस्थापक मृणाल भगवान ने कहा, 'इस तरह से समुदाय को एकसाथ लाने वाली पहल पर काम करना बहुत ही उत्साहजनक था। गौटेंग का बाइकिंग समुदाय वास्तव में बड़ी संख्या में हमारे आह्वान पर एकजुट हुआ और इसमें शामिल हुआ।'