कांग्रेस वक्फ (संशोधन) विधेयक को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी

एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश ने कहा ...

Photo: IndianNationalCongress FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह संसद में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 की संवैधानिकता को 'बहुत जल्द' उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी।

वक्फ (संशोधन) विधेयक को शुक्रवार सुबह संसद द्वारा मंजूरी दे दी गई, तथा राज्यसभा ने भी इसे मंजूरी दे दी।

एक्स पर एक पोस्ट में, एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'सीएए, 2019 को लेकर कांग्रेस की चुनौती पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई हो रही है। आरटीआई अधिनियम, 2005 में साल 2019 के संशोधनों को लेकर कांग्रेस की चुनौती पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई हो रही है।'

उन्होंने कहा, 'चुनाव संचालन नियम (2024) में संशोधन की वैधता को लेकर कांग्रेस की चुनौती पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई हो रही है। उपासना स्थल अधिनियम, 1991 की मूल भावना को बनाए रखने के लिए कांग्रेस के हस्तक्षेप पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई हो रही है।'

जयराम रमेश ने कहा, 'कांग्रेस बहुत जल्द ही वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी।'

उन्होंने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है और हम भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और प्रथाओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करना जारी रखेंगे।'

About The Author: News Desk