Dakshin Bharat Rashtramat

कलबुर्गी: मिनी बस और ट्रक की टक्कर से 5 लोगों की मौत, कई घायल

सभी यात्री बगलकोट के निवासी थे

कलबुर्गी: मिनी बस और ट्रक की टक्कर से 5 लोगों की मौत, कई घायल
Photo: PixaBay

कलबुर्गी/दक्षिण भारत। जिले के जेवरगी तालुक में नेलोगी क्रॉस के पास शनिवार तड़के एक मिनी बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 13 वर्षीया लड़की सहित पांच लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री बगलकोट के निवासी थे। वे कलबुर्गी जिले में एक दरगाह जा रहे थे। यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई।

पुलिस के अनुसार, जिस ट्रक का टायर पंक्चर हुआ, वह सड़क के बाईं ओर खड़ा था। ड्राइवर टायर बदलने में व्यस्त था, तभी यात्रियों को दरगाह ले जा रही मिनी बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी।

कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए श्रीनिवासुलु ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद मिनी बस का चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों की वास्तविक संख्या की जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है तथा फरार चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture