छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं

Photo: PixaBay

बीजापुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में सुबह करीब नौ बजे उस समय गोलीबारी शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं तथा इलाके में अभियान जारी है।

ताजा कार्रवाई के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 137 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 121 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं।

 

About The Author: News Desk