टाटा ने पेश की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'पंच', ये खूबियां बनाती हैं दमदार

टाटा ने पेश की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'पंच', ये खूबियां बनाती हैं दमदार

पंच को भारत, यूके और इटली में हमारे तीन डिज़ाइन स्टूडियो द्वारा विकसित किया गया है। इस प्रोजेक्ट में 140 से अधिक डिज़ाइन कर्मियों ने भाग लिया


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मशहूर ऑटोमोबाइल ब्रांड टाटा मोटर्स ने सोमवार को देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच पेश की। यह कार स्टनिंग डिजाइन, विविधतापूर्ण, आकर्षक, पर्याप्त जगह और सुरक्षा जैसी खूबियों से लैस है। 

मैनुअल (एमटी) और ऑटोमैटिक (एएमटी) दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 4 अलग-अलग पर्सोना में उपलब्ध, टाटा पंच हैचबैक की चुस्ती और एसयूवी की सभी प्रमुख क्षमताओं की पेशकश है। ग्राहक टाटा मोटर्स की वेबसाइट और देशभर में 1,000 से अधिक शोरूम के जरिए टाटा पंच की बुकिंग 21,000 रुपए में कर सकते हैं। 

पंच को अपने ग्राहकों की विविधपूर्ण जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए 4 अलग पर्सोना- प्योर, एडवेंचर, अकॉम्पलिश्ड और क्रिएटिव में डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा ग्राहक 7 रंगों में से अपनी पसंद का वाहन चुन सकते हैं। 

एसयूवी का अनावरण करते हुए, टाटा मोटर्स लिमिटेड के ग्लोबल हेड ऑफ डिज़ाइन मार्टिन उहलारिक ने कहा, 'पंच को भारत, यूके और इटली में हमारे तीन डिज़ाइन स्टूडियो द्वारा विकसित किया गया है। इस प्रोजेक्ट में 140 से अधिक डिज़ाइन कर्मियों ने भाग लिया, सैकड़ों स्केच, कई डिज़ाइन प्रस्ताव और मॉडल तैयार किए, जिन्होंने अंततः इस आश्चर्यजनक और बोल्ड एसयूवी को जन्म दिया, जिसका अनावरण करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है।'

अल्फा आर्किटेक्चर की पहली एसयूवी का प्रदर्शन करते हुए अल्फा आर्किटेक्चर और पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, टाटा मोटर्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, प्रोडक्ट लाइन हेड आनंद कुलकर्णी ने कहा, 'पंच अल्फा आर्किटेक्चर की ओर से हमारी पहली एसयूवी पेशकश है और एक कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट में डिजाइन किए जाने के बावजूद यह एसयूवी की सभी प्रमुख क्षमताओं को पूरा करती है।'

टाटा मोटर्स के बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा, पीवीबीयू उपाध्यक्ष राजन अंबा ने कहा, 'हम अपनी तरह का एक अनूठा उत्पाद बनाना चाहते थे जो टाटा एसयूवी की सच्ची भावना का प्रतीक हो। हम अपनी डायनामिक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, टाटा पंच को पेश करते हुए उत्साहित हैं।'
 

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

इंडि गठबंधन वालों को इस चुनाव में लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे: मोदी इंडि गठबंधन वालों को इस चुनाव में लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के 'शहजादे' को भी वायनाड में संकट दिख रहा है
नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दस वर्ष बाद भी बरकरार है: विजयेन्द्र येडीयुरप्पा
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के भारत दौरे के बारे में आई बड़ी खबर
आ गए संशोधित आंकड़े, तमिलनाडु में इतना हुआ मतदान
डीपफेक की खतरनाक डगर
जनता ने '300 पार' करवाया तो हमने धारा-370 समाप्त कर दी, 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना दी: शाह
हुब्बली की कॉलेज छात्रा से बर्बरता, पूर्व सहपाठी ने कई बार चाकू मारकर जान ली