बेंगलूरु। यहां विजयनगर स्थानक में बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए भारतीय जैन संगठन की विजयनगर शाखा की ओर से दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सशक्तिकरण की प्रमुख श्रीमती मधु ताते़ड एवं चेयरपर्सन श्रीमती संगीता मेहता के अनुसार २७ व २८ मई को आयोजित इस शिविर में लगभग ६० बालिकाओं को चिकमगलूर के राजेश सिसोदिया प्रशिक्षण देंगे। पुखराज मेहता परिवार के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में मुख्यतः परिवार, मित्र, आधुनिक उपकरणों, विवाह संबन्धी विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा।