महाराष्ट्र: राणा दंपति ने कोल्हे के अमरावती स्थित आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया

महाराष्ट्र: राणा दंपति ने कोल्हे के अमरावती स्थित आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया

अमरावती से सांसद नवनीत ने कहा कि कोल्हे के हत्यारों को सार्वजनिक रूप से फांसी दे दी जानी चाहिए


नागपुर/भाषा। लोकसभा की निर्दलीय सदस्य नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा ने उमेश कोल्हे के अमरावती स्थित आवास के सामने शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर पोस्ट डालने को लेकर कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी।

अमरावती से सांसद नवनीत ने कहा कि कोल्हे के हत्यारों को सार्वजनिक रूप से फांसी दे दी जानी चाहिए ताकि देश में ऐसा अपराध दोहराने का कोई व्यक्ति दुस्साहस नहीं करे। उन्होंने यहां से करीब 155 किमी दूर संवाददाताओं से वार्ता में यह बात कही।

कोल्हे (54) पर 21 जून की रात तीन लोगों के एक समूह ने चाकू से कथित तौर पर हमला किया था। उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, दवा दुकानदार (केमिस्ट) कोल्हे ने शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। उल्लेखनीय है कि शर्मा ने मई में एक टीवी परिचर्चा में पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी।

मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने सात जुलाई को मामले के सात आरोपियों को 15 जुलाई तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बीजद के संस्थापक सदस्य, 6 बार के लोकसभा सांसद ... अब भाजपा में शामिल हुए बीजद के संस्थापक सदस्य, 6 बार के लोकसभा सांसद ... अब भाजपा में शामिल हुए
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के कारण ओडिशा एक 'परिवर्तन' का गवाह बनने जा रहा है
अदालत ने केजरीवाल की ईडी हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ाई
अदालत पहुंचकर केजरीवाल बोले- आबकारी नीति मामला एक ... है!
मनरेगा में मजदूरी संशोधित, विभिन्न राज्यों में 4-10 प्रतिशत के बीच वृद्धि
इस देश में सर्वेक्षण का दावा: बस इतने समय की बात और, उसके बाद बाजार से गायब हो जाएंगे नोट!
पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी पर 'टिप्पणी' को लेकर दिलीप घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
देश की सबसे अमीर महिलाओं में नाम शुमार, इन्होंने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ!