मैसूरु में छाया हाई लाइफ के फैशन का जलवा

मैसूरु में छाया हाई लाइफ के फैशन का जलवा

इसके लिए देशभर के मशहूर प्रदर्शकों और डिजाइनरों को बेहतरीन डिजाइनर संग्रह दिखाने के लिए चुना गया है


मैसूरु/दक्षिण भारत। देश के सबसे बड़े और चर्चित फैशन शोकेस में से एक हाई लाइफ प्रदर्शनी का रविवार को मैसूरु में आगाज हुआ। यह इस शहर में पहला आयोजन है जो सोमवार को भी जारी रहेगा। इसके प्रति लोगों में जबर्दस्त आकर्षण रहा। इस दौरान लोगों ने सुरक्षित खरीदारी के उच्च मानकों के साथ लक्जरी फैशन के नए रुझानों का अनुभव किया।

इसके लिए देशभर के मशहूर प्रदर्शकों और डिजाइनरों को बेहतरीन डिजाइनर संग्रह दिखाने के लिए चुना गया है।

आयोजकों ने बताया कि रैडिसन ब्लू, प्लाजा होटल में ग्राहक ब्राइडल वियर, डिजाइनर परिधान, ज्वैलरी, फैशन एक्सेसरीज और घरेलू एक्सेसरीज से लेकर फर्निशिंग कॉन्सेप्ट्स, शानदार कलाकृतियों और डेकोर तक के खरीदारी अनुभवों को यादगार बना सकते हैं।

इससे पहले हाई लाइफ प्रदर्शनी बेंगलूरु, अहमदाबाद, सूरत, कोच्चि, हैदराबाद, चेन्नई, नागपुर, रायपुर, विशाखापत्तनम, कालीकट, कोयंबटूर, पुणे, मुंबई, जयपुर, इंदौर जैसे शहरों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका में उपस्थिति दर्ज कराकर आकर्षण का केंद्र बन चुकी है।

आयोजकों के अनुसार, हाई लाइफ प्रदर्शनी ग्राहकों के खरीदारी अनुभव को समृद्ध बनाने की ओर एक नया ट्रेंड चलाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'विरासत पर टैक्स': शाह बोले- लोग सैम पित्रोदा के बयान को गंभीरता से लें 'विरासत पर टैक्स': शाह बोले- लोग सैम पित्रोदा के बयान को गंभीरता से लें
Photo: amitshahofficial FB page
इंडि गठबंधन पर बोले नड्डा- जो जिंदगीभर खिलाफ लड़े, आज भ्रष्टाचार करने के लिए साथ हो गए
कम्युनिस्टों और कांग्रेस पर शाह का हमला, बोले- दोनों ही अस्तित्व खोते जा रहे हैं
मुझे जाति में नहीं, बल्कि 'न्याय' में दिलचस्पी है: राहुल गांधी
पित्रोदा के बयान पर मचा घमासान, मोदी बोले- कांग्रेस नहीं चाहती कि भार​तीय अपनी संपत्ति बच्चों को दें
'संपत्ति का बंटवारा': सैम पित्रोदा के बयान के बाद भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी ज़ुबानी जंग
'संपत्ति के बंटवारे' की चर्चा के बीच सैम पित्रोदा ने दिया बड़ा बयान