
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार ने कोरोना के कारण मंदिरों में पूजा और मेलों के आयोजन पर लगाई गई पाबंदी को हटाने के निर्देश दिए हैं। अब मंदिर प्रशासन सभी एहतियाती उपायों के साथ मेला एवं पूजा आयोजित कर सकते हैं।
राज्य आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा उत्सव/मेला आयोजित करने की मांग की गई थी।
आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और डीसी द्वारा जारी किए गए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों के बाद मंदिर आयोजक इन उत्सवों और पूजाओं को आयोजित कर सकते हैं।
इसके साथ ही मंदिरों में रथोत्सव, पवित्रोत्सव, अन्ना दशोहा, विशेष पूजा और अन्य सेवाओं को पहले की तरह फिर से शुरू किया जा सकता है।
गौरतलब है कि मार्च 2020 से दिशानिर्देशों के अनुसार कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण मंदिर परिसर में सार्वजनिक प्रवेश पर प्रतिबंध था।
हालांकि सितंबर में, आंशिक रूप से मंदिर खोलने की अनुमति दी गई थी, इसके तहत श्रद्धालु सामाजिक दूरी बनाकर प्रवेश कर सकते थे।