कर्नाटक ने पहली से नौंवी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए मूल्यांकन प्रणाली पेश की

कर्नाटक ने पहली से नौंवी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए मूल्यांकन प्रणाली पेश की

कर्नाटक ने पहली से नौंवी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए मूल्यांकन प्रणाली पेश की

फोटो स्रोतः PixaBay

बेंगलूरु/भाषा। विद्यार्थियों की अकादमिक गतिविधियों पर पड़ रहे कोविड के असर के बीच कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को पहली से नौवीं कक्षाओं तक के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षाओं में प्रोन्नति के वास्ते प्रोन्नति मूल्यांकन प्रणाली पेश की।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, ‘निरंतर एवं समग्र मूल्यांकन कार्यक्रम पहले से नौंवी तक के छात्र-छात्राओं के अगली कक्षा में प्रोन्नति के लिए निर्णायक कारक होगा।’

उन्होंने एक बयान में कहा कि विद्यालय 30 अप्रैल, 2021 तक परिणाम प्रक्रिया को पूरा करें। इस कार्यक्रम का अहम तत्व है कि बच्चों को ‘परीक्षाओं की खातिर आने को नहीं कहा जाए।’

कुमार ने इस बात पर बल दिया कि मूल्यांकन एवं परिणाम घोषणा बस बच्चों की शिक्षण क्षमताओं के मूल्यांकन के लिए ही हो।

उन्होंने यह भी कहा कि नतीजे में पिछड़ने वालों की समस्या अगले अकादमिक वर्ष की शुरुआत के दौरान सेतु पाठ्यक्रम के रूप में दूर की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि पहली से सातवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए एक मई से 14 जून तक और आठवीं एवं नौवीं के लिए एक मई से 15 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश होगा।

कुमार ने कहा कि एसएसएलसी परीक्षा या दसवीं की परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 जून से पांच जुलाई के बीच होगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

‘भाजपा ईश्वरप्पा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी' ‘भाजपा ईश्वरप्पा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी'
Photo: BYVijayendra FB page
जद (एस) नेता कुमारस्वामी ने महिलाओं के संबंध में दिए गए बयान पर खेद जताया
केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी भाजपा: बीवाई विजयेंद्र
मोदी की गारंटी- भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा: प्रधानमंत्री
भाजपा ने घोषणापत्र में पुड्डुचेरी को राज्य का दर्जा देने का जिक्र नहीं किया: खरगे
वायनाड का हर एक व्यक्ति मेरे लिए परिवार जैसा: राहुल गांधी
कम्युनिस्टों ने राजनीतिक लाभ के लिए त्रिपुरा के विकास में बाधा डाली: शाह