वॉशिंगटन/भाषा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 70वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें एक ‘महान नेता एवं विश्वसनीय मित्र’ बताया। मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था। बृहस्पतिवार को वे 70 वर्ष के हो गए।
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 70वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं। एक महान नेता और विश्वसनीय मित्र को ढेर सारी शुभकामनाएं।’ ट्रंप ने मोदी के साथ अपनी और मेलानिया की ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के दौरान की एक तस्वीर भी साझा की।
I would like to extend best wishes and a very happy 70th birthday to the Prime Minister of India, @narendramodi. Many happy returns to a GREAT LEADER and loyal friend! pic.twitter.com/CWlVkHk16X
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 17, 2020
मोदी ने ट्रंप के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रंप, शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। हमारे राष्ट्रों के बीच दोस्ती मजबूत है और यह पूरी मानवता के लिए अच्छा है।’ ‘यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल’ ने भी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उसने ट्वीट किया, मोदी को ‘70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं’।
इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल सहित अन्य विश्व नेताओं ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 70वें जन्मदिन पर बधाई दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर बधाई संदेशों के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस को मात देने के लिए एहतियाती कदम उठाने की अपील भी की।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘कई लोगों ने मुझसे पूछा कि जन्मदिन पर मुझे क्या चाहिए, मुझे चाहिए कि…. मास्क पहनकर रखें और ठीक तरह से पहनें। सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें, ‘दो गज की दूरी’ याद रहे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं। आइए, अपने ग्रह को स्वस्थ बनाएं।’