बिहार के इस गांव में रातोंरात चोरी हो गई सड़क!

2 किमी लंबी सड़क ग्रामीणों के आवाजाही का रास्ता थी

बिहार के इस गांव में रातोंरात चोरी हो गई सड़क!

घटना की जांच करेगा प्रशासन

पटना/दक्षिण भारत। आपने रुपए, गहने, दस्तावेज और सामान की चोरी के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन बिहार के एक गांव में सड़क ही चोरी हो गई! जी हां, वह भी दो किमी लंबी। जानकर कुछ अजीब लग सकता है, लेकिन ख़बर सही है। 

Dakshin Bharat at Google News
दरअसल बांका जिले के रजौन प्रखंड के खरौनी गांव में दो किमी लंबी सड़क थी, जिसका इस्तेमाल ग्रामीण आवाजाही के लिए करते थे। एक दिन सुबह वे जैसे ही घर से निकले कि सड़क गायब मिली! 

पहले तो उन्हें लगा कि वे ग़लत जगह आ गए हैं। चूंकि कल तक यहां पक्की सड़की थी और अब खेत नजर आ रहा था, जिसमें फसल बो दी गई थी। मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सड़क दो गांवों को जोड़ती है, जिस पर अब दबंगों ने गेहूं की बुवाई कर दी है। जिन लोगों ने कब्जा किया है, वे खरौनी गांव के बताए जा रहे हैं। सड़क गायब होने के बाद अब लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताया गया कि जो कोई इधर से निकलने की कोशिश करता है, उसे दबंग धमकाते हैं और लाठी दिखाकर खदेड़ने की कोशिश करते हैं। घटना से परेशान लोगों ने अंचलाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

इसमें बताया गया कि यह खरौनी से खादमपुर गांव जाने के लिए मुख्य सड़क थी, जिस पर अब गेहूं की फसल है। लोग वर्षों से इस रास्ते से आवाजाही कर रहे थे। एक दिन खैरानी गांव के कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से फसल बो दी। जब खादमपुर के लोगों ने विरोध किया तो वे झगड़ा करने लगे।

इनका कहना है

अंचलाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि अतिक्रमण का मामला उनके संज्ञान में लाया गया है। इसकी जांच होगी। अगर शिकायत सही पाई गई तो अतिक्रमण हटाया जाएगा और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

ये भी बने चोरों का निशाना

हाल में बिहार के बेगूसराय में चोरों ने रेल इंजन में लगने वाले कॉपर वायर चुरा लिए थे। इसके बाद रेलवे पुलिस और विजिलेंस टीम ने कार्रवाई कर दो लोगों गिरफ्तार किया। हालांकि इससे पहले यह ख़बर आई थी कि चोरों ने रेल इंजन चुरा लिया था।

इसी साल अप्रैल में बिहार के रोहतास जिले में चोर दिन-दहाड़े 60 फीट लंबा पुल ले उड़े थे। वे इसके लिए जेसीबी, पिकअप वैन, गैस कटर आदि लेकर आए, जिससे लोगों को भ्रम हुआ कि ये सरकारी अधिकारी हैं, लिहाजा उन्होंने मदद भी की। बाद में पता चला कि वे चोर थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download