कावेरी मुद्दे पर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने यह संदेश देकर बताया समाधान का रास्ता

‘मां कावेरी नहीं जानतीं कि हम किस राज्य से हैं, लेकिन वे पानी के घटते स्तर से जूझ रही हैं'

कावेरी मुद्दे पर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने यह संदेश देकर बताया समाधान का रास्ता

आध्यात्मिक गुरु ने कहा, 'आइए, हम कम पानी को लेकर लड़ने के बजाय मां कावेरी को सशक्त और समृद्ध करें’

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी जल विवाद के समाधान के लिए संदेश जारी किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में कहा कि कावेरी नदी को समृद्ध कर उसमें प्रचुर जल प्रवाह सुनिश्चित करने की जरूरत है।

सद्गुरु ने कहा, ‘मां कावेरी नहीं जानतीं कि हम किस राज्य से हैं, लेकिन वे पानी के घटते स्तर से जूझ रही हैं और गर्मी के महीने में सूख जाती हैं।’

उन्होंने कहा, ‘बड़े पैमाने पर वृक्ष आधारित खेती की शुरुआत करना और कावेरी बेसिन के तहत आने वाले 83 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को हराभरा करना ही एकमात्र उपाय है, जिससे कावेरी नदी सालभर प्रचुर मात्रा में पानी के साथ बहती रहेगी।’

आध्यात्मिक गुरु ने कहा, 'आइए, हम कम पानी को लेकर लड़ने के बजाय मां कावेरी को सशक्त और समृद्ध करें।’

उन्होंने इस संदेश में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया, उनके कार्यालय, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके कार्यालय को भी टैग किया। उनकी इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए इससे सहमति जताई है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

मंदिर: एक वरदान मंदिर: एक वरदान
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ द्वारा दिए गए इस सुझाव पर विचार किया जाना चाहिए कि...
उप्र: रैली को बिना संबोधित किए ही लौटे राहुल और अखिलेश, यह थी वजह
कांग्रेस-तृणकां एक ही सिक्के के दो पहलू, बंगाल में एक-दूसरे को गाली, दिल्ली में दोस्ती: मोदी
कांग्रेस-सपा ने अनुच्छेद-370 को 70 साल तक संभाल कर रखा, जिससे आतंकवाद बढ़ा: शाह
मोदी और भाजपा ने 'आप' को कुचलने के लिए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया है: केजरीवाल
सामान्य मानव को गरीब रखकर कांग्रेस-जेएमएम ने अपने घरों में काली कमाई का अंबार लगा रखा है: मोदी
मालीवाल ने बोला हमला- '12 साल बाद ऐसे आरोपी को बचाने के लिए सड़क पर निकले हैं, जिसने ...'