क्या अल्लू अर्जुन की यह मूवी तोड़ेगी साल 2024 के सारे रिकॉर्ड?
'पुष्पा 2' को लेकर एक बेहतरीन ओपनर होने की उम्मीद है
Photo: AlluArjun FB Page
मुंबई/दक्षिण भारत। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की आगामी मेगा एक्शन फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म साल 2024 की बहुप्रतीक्षित रिलीज में से एक है और इसकी एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। फैंस का कहना है कि 'पुष्पा' इस बार सिर्फ 'आग' नहीं, बल्कि 'जंगल की आग' है।
सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने एक दिसंबर को दोपहर 1:45 बजे तक 331 लाख से ज्यादा टिकट बेच दिए, जिससे इसकी कुल राशि 99 करोड़ रुपए हो गई है। 'पुष्पा 2' को लेकर एक बेहतरीन ओपनर होने की उम्मीद है।'पुष्पा 2' की प्रीमियम टिकट की कीमतें पूरे भारत में इसके क्रेज को देखते हुए जितनी ऊंची हो सकती थीं, हो गई हैं। चूंकि तेलंगाना सरकार ने अधिकतम सीमा 800 रुपए तक बढ़ा दी है, दिल्ली का पीवीआर डायरेक्टर्स कट 2400 रुपए टूडी के साथ सबसे आगे है। मुंबई के मैसन पीवीआर: जियो वर्ल्ड ड्राइव में टिकट की कीमत 2100 रुपए तक पहुंच गई है। यहां तक कि देशभर में गैर प्रीमियम टिकटों की कीमत भी बहुत ज्यादा हैं।
अल्लू और रश्मिका के अलावा 'पुष्पा 2' में फहद फासिल, जगपति बाबू, धनंजय राव, रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। साल 2021 की फिल्म 'पुष्पा द राइज' का सीक्वल का निर्माण सुकुमार राइटिंग्स के सहयोग से 'मैथरी' मूवी मेकर्स द्वारा किया गया है।