वायुसेना स्टेशन, जालाहल्ली में मशाल ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट का उद्घाटन हुआ

उद्घाटन एयर मार्शल नागेश कपूर ने किया

वायुसेना स्टेशन, जालाहल्ली में मशाल ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट का उद्घाटन हुआ

यह 'घर से दूर घर' का प्रतीक है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय वायुसेना ने वायुसेना स्टेशन, जालाहल्ली में मशाल ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के साथ उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है। यह सुविधा सौहार्द को बढ़ावा देने तथा सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होगी।

Dakshin Bharat at Google News
संस्थान का उद्घाटन प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल नागेश कपूर ने किया। इस दौरान बेंगलूरु क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व सैनिक भी मौजूद थे।

अत्याधुनिक 3डी मोनोलिथिक प्रीकास्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर मात्र नौ महीने के रिकॉर्ड समय में निर्मित मशाल ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट, जिसे शिक्षा की मशाल कहा गया है, भारतीय वायुसेना की अपने कार्मिकों, जिनमें पूर्व सैनिक भी शामिल हैं, के लिए विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

यह आधुनिक आवास, समकालीन सुविधाएं और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएगी, जो 'घर से दूर घर' का प्रतीक है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला