वायुसेना स्टेशन, जालाहल्ली में मशाल ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट का उद्घाटन हुआ
उद्घाटन एयर मार्शल नागेश कपूर ने किया
By News Desk
On
यह 'घर से दूर घर' का प्रतीक है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय वायुसेना ने वायुसेना स्टेशन, जालाहल्ली में मशाल ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के साथ उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है। यह सुविधा सौहार्द को बढ़ावा देने तथा सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होगी।
संस्थान का उद्घाटन प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल नागेश कपूर ने किया। इस दौरान बेंगलूरु क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व सैनिक भी मौजूद थे।अत्याधुनिक 3डी मोनोलिथिक प्रीकास्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर मात्र नौ महीने के रिकॉर्ड समय में निर्मित मशाल ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट, जिसे शिक्षा की मशाल कहा गया है, भारतीय वायुसेना की अपने कार्मिकों, जिनमें पूर्व सैनिक भी शामिल हैं, के लिए विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।
यह आधुनिक आवास, समकालीन सुविधाएं और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएगी, जो 'घर से दूर घर' का प्रतीक है।
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Dec 2025 16:54:13
Photo: @BJP4India X account


