दिल्ली: 'आप' के चुनाव घोषणापत्र में केजरीवाल ने 15 गारंटियों की घोषणा की
केजरीवाल ने रोजगार सृजन का वादा किया है
Photo: AAPkaArvind FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को 'केजरीवाल की गारंटी' शीर्षक से पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।
इस अवसर पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए 'आप' के वादा-आधारित शासन की नकल करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा, 'हमने देश में सबसे पहले 'गारंटी' शब्द गढ़ा। हमारे बाद भाजपा ने इसे चुरा लिया, लेकिन अंतर यह है कि हम अपनी गारंटी पूरी करते हैं और वे नहीं करते।'
घोषणापत्र में 15 गारंटियों का उल्लेख किया गया है, जिसमें केजरीवाल ने अपनी पहली गारंटी के रूप में दिल्लीवासियों के लिए मजबूत रोजगार सृजन का वादा किया है।
महिला सम्मान योजना के तहत दूसरी गारंटी के अंंतर्गत महिलाओं को 2,100 रुपए मासिक वित्तीय सहायता का आश्वासन दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए संजीवनी योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
चौथी गारंटी में बकाया बढ़े हुए पानी के बिलों को माफ करने का वादा किया गया है, जबकि पांचवीं गारंटी राष्ट्रीय राजधानी के हर घर में चौबीसों घंटे स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को लेकर है।
अन्य प्रमुख वादों में प्रदूषित यमुना नदी को साफ करने और दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने की प्रतिबद्धता शामिल है।
बाबासाहेब अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के तहत, 'आप' ने विदेश में अध्ययन करने के लिए एससी और एसटी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का वादा किया है। पुरुष छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा, उन्हें बस में मुफ्त यात्रा और मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
घोषणापत्र में पुजारियों और गुरुद्वारा ग्रंथियों को 18,000 रुपए मासिक वित्तीय सहायता और किराएदारों को मुफ्त बिजली और पानी का लाभ देने का वादा किया गया है।
इसके अलावा, 'आप' ने दिल्ली की सीवेज व्यवस्था में सुधार करने, सिस्टम से बाहर रह गए लोगों को राशन कार्ड जारी करने और ऑटो एवं कैब चालकों को वित्तीय सहायता देने का वादा किया है। पार्टी ने उनकी बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपए और 10 लाख रुपए का बीमा कवरेज देने का भी वादा किया है।